Sunday, May 17, 2009

मार्केटिंग की जीत

इस इलेक्शन की सबसे बड़ी जीत यह है की जयादा तर क्रिमिनल चुनाव हर गए। कांग्रेस की विजय हुई, ये भी अच्छा हुआ। पर ये सोचना भी यहाँ जरूरी है की बीजेपी क्यों हारी ? बीजेपी के नेताओ को प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए सुनाने पर लगता था जैसे ये अपने आपको ज्ञानी और बाकि देश की जनता को मुरख समझती हो। हम जनता आज भी जसवंत सिन्हा (फाइनेंस मिनिस्टर) के रेफोर्म्स को नही भूले है। उनके देये हुए घाव आज भी तेश मरते है।
चुकी मै बिहार का हु तो कुछ बाते बिहार की ............
लालू हर तो गए है और ये होना भी था। लालू के नाम पर यादवो ने बिहार में बहुत उत्पात मचाया। पर नीतिश ने रिजल्ट के पहेले जो ठिठोली प्राइम मिनिस्टर के साथ की उसका मजा आने वाले समय में बिहार भुगते गा। वर्ल्ड बैंक ने तो पैसा देने पर रोक लगा दिया ही है, एडी केन्द्र सरकार ने भी हाथ खेच लिया तो सुसान बाबु का क्या होगा?
एक sach और लालू ky राज के सरे chor तो अब नीतिश के साथ आज गए है तो क्या हमारी ladai सिर्फ़ लालू के साथ थी इन choro के साथ नही?
ये वही रंजन yadav है jinhe BPSC में ( Prof। Ghotala) के bad लालू ने हटाया था।
बिहार में कांग्रेस neta लोगो को भी सोच के बोलना चाहिए । 5 years जयादा नही होते।
आज का such यही है की बिहार का कोई neta केन्द्र सरकार में नही है। क्या होगा बिहार के power प्रोजेक्ट का, Rail प्रोजेक्ट का, ...etc।
बहुत मजा मर लिए हम bihari अब जरा देखे कांग्रेस इन pach sall में बिहार को क्या देती है?

4 comments:

  1. सही है।
    जब उतरेगा चुनाव का नशा तो पता चलेगा।

    ReplyDelete
  2. siyasi guftgu mat kijiye
    rafu par fir rafu mat kijiye
    WISH YOU ALL THE BEST

    ReplyDelete
  3. It's really great to post my comments on such a blog. I would like to appreciate the great work done by the web master and would like to tell everyone that they should post their interesting comments and should make this blog interesting. Once again I would like to say keep it up to blog owner!!!! http://www.real-photos.blogspot.com/

    ReplyDelete